Featured Post

How to Know your Karma ? कैसे जाने आपका कर्म क्या है । Hindi

Image
  कैसे जाने आपका कर्म क्या है ।              युध्द भी होता रहे,               लगता रहे दरबार भी ।  रणभेदी बजती रहे, पायल की जनकार भी । -------------------------------------------------------------------------------- यह पकि्तंया मैने टीवि पर सूनी थी अच्छी लगी तो यहां उपयोग कर रहा हुँ ,   लिखने वाले (unknown) ने बहुत अच्छा लिखा है । मेरा  ध्नयावाद । ---------------------------------------------------------------------------------- कर्म के सम्मधं मे जानने के लिए हमे मन के बारे जानना होगा । मन जुडा है विचारो से । तन-मन-विचार-कर्म ।  तन , मन और विचार के बिना कर्म नही हो सकता । और मन जुडा है शरीर से ।   जैसा मन वैसा तन । और तन जुडा है अन से ।  जैसा अन वैसा तन ।  उपर लिखी बातो से यह कह सकते है कि कर्म के साथ सीध्धे कुछ नही कर सकते तो फिर क्या उपाए होगा जिस से  हम अपने कर्म को पहचान सके और जान सके । कर्म का विज्ञान पहले हमे कर्म के विज्ञान के  संम्बधं मे जानना होगा । कर्म कैसे कार्य मे बदल जाता है। या कर्म कैसे धटित होता है । हमारे पास जो है हम वही दे सकते है ,  जो हमारे पास नही है वो हम कैसे

कैसे बचाए अपना फोन और मेल अकाउंट(email account) को इन हैक्करो(Hacker) से

कैसे बचाए अपना फोन और मेल अकाउंट(email account) को इन हैक्करो(Hacker) से

आजकल फोन हमारी जींदगी का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है । हम हर काम फोन से करना चाहते है और बाजार मे हर रोज कोई ना कोई नई एप( mobile app - like whatsapp, facebook, paytm, google-map etc)  का आना फोन को और नई शकल देता जा रहा है । फोन इतना उपयोगी हो रहा है की इसके बिना जीदगी उदास सी मालुम पडती है । और फिर नई तकनीक का इस्तेमाल कोन नही करना चाहता ।
       लेकिन फोन को इन हैक्करो(Hacker)  ने एक डर का कारण भी बना दिया है । आज हम फोन को कैसे बचा कर रखे इस पर बात करेगें । 

                                 You are so beautiful

पहले हम यह जाने की  हैक्कर(Hacker)  क्या कर सकते है ।

1. आप की नीजी तस्वीरे सार्वजनिक कर सकते है ।
2. फोन पर उपलब्ध सारी जानकारी चुरा सकते है ।

कैसे बचे हम ।

1. सबसे जरुरी बात , आपके फोन की सैटिंग (Setting) मे एक ओपशन (option) है ------

                                                    कैसे चलाए सडक पर गाडी




सडक पर दुर्धटना से बचे , जाने आसानी से यातायात के नियम जाने  Know the traffic rules


सकुयरटी (Security) का -------
 उस ओपशन मे एक ओपशन (option) है -----
अननोन सोर्स  (unknown sources )  का------






                                                     Ranjana images



 इसको टिक ना करे यानी खाली ही रहने दे , कभी कभार चैक कर लिया करे कही टिक तो नही ।

2. अगर आप unknown sources से एप इस्टाल करना भी चाहते है तो इंस्टाल करने के बाद टिक रद्द करदे
3. जब भी कोई SMS मैस्स आए और आप को लालच दे तो आप उसे देख तो सकते है लेकिन उस मे अपनी नीजी जानकारी जैसे ई-मेल पता(email id ) , फोन न. , कोई पासवर्ड(password) आदि ना भरे ।
4. लो-गिन(login) सिर्फ इंटरनट-ब्राउसर(Internet browser like Chrome, Mozilla, Uc, Opera etc) से ही करे ।






5. Google play store या किसी भरोसे वाली एप (verified app store or app)का ही इस्तेमाल करे ।

                                                          gif images





6. मेल अकाउंट पर टू-सटैप(2step -varification)
 लो-गिन (login)चालू करवा सकते है ।
इन छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखीए और जीवन मे हर नई तकनीक का आनन्द ऊठाऐ ।

                                            धन्यावाद ।



Popular posts from this blog

How to Know your Karma ? कैसे जाने आपका कर्म क्या है । Hindi

How to drive safely on Indian roads ? गाडी चलाते समय किन बातो का खियाल रखे ।