Featured Post

How to Know your Karma ? कैसे जाने आपका कर्म क्या है । Hindi

Image
  कैसे जाने आपका कर्म क्या है ।              युध्द भी होता रहे,               लगता रहे दरबार भी ।  रणभेदी बजती रहे, पायल की जनकार भी । -------------------------------------------------------------------------------- यह पकि्तंया मैने टीवि पर सूनी थी अच्छी लगी तो यहां उपयोग कर रहा हुँ ,   लिखने वाले (unknown) ने बहुत अच्छा लिखा है । मेरा  ध्नयावाद । ---------------------------------------------------------------------------------- कर्म के सम्मधं मे जानने के लिए हमे मन के बारे जानना होगा । मन जुडा है विचारो से । तन-मन-विचार-कर्म ।  तन , मन और विचार के बिना कर्म नही हो सकता । और मन जुडा है शरीर से ।   जैसा मन वैसा तन । और तन जुडा है अन से ।  जैसा अन वैसा तन ।  उपर लिखी बातो से यह कह सकते है कि कर्म के साथ सीध्धे कुछ नही कर सकते तो फिर क्या उपाए होगा जिस से  हम अपने कर्म को पहचान सके और जान सके । कर्म का विज्ञान पहले हमे कर्म के विज्ञान के  संम्बधं मे जानना होगा । कर्म कैसे कार्य मे बदल जाता है। या कर्म कैसे धटित होता है । हमारे पास जो है हम वही दे सकते है ,  जो हमारे पास नही है वो हम कैसे

कैसे पता लगाए ध्यान का महत्वपूर्ण सू्त्र क्या है ? How to Know the Key of Meditation ?

ध्यान का महत्वपूर्ण नियम 


ध्यान मे उत्सुक लोग जल्दबाजी से बचे ।

ध्यान ओर ध्यानवीधि  मे अंतर को समझे ।

वीधि  वो कर्म है जिस को करने से मनुष्या का ध्यान 

बाहर से भीतर की तरफ मुड जाता है  ।

बाहर कि दुनिया से भीतर की दूनिया मे प्रवेश 

हो जाता है ।

और निरंतर एक या दो ध्यान वीधिया करने से

  ध्यान गहराता है ।

ध्यान वीधिया   बहुत है ओर हो सकती है ।

ध्यान वीधिओ  के चुनाव मे अपने शरीर की अवस्था का 

विषेश ध्यान रखे ।

लेकिन ध्यान जब धटता है  तो सब के साक्षी भाव

   के अनुभव लगभग एक जैसे ही होते है ।

ध्यान वीधि  को ही ध्यान  ना समझे ।

ध्यान वीधि  तो ध्यान से पहले की तैयारी है ।

तैयारी जीतनी अच्छे ढंग से करोगे उतन ही 

शुभ है 

वीधि  को ही ध्यान समझने से बहुत ज्यादातर लोग 

वीधि  पुरी होते ही समझते है ध्यान हो गिया ।

लेकिन ध्यान , ध्यान वीधि  पुरी होने के बाद 

ही घटता है ।

वीधि   पूर्ण होने पर विष्राम करे , स्थिर बैठे रहे

ध्यान को घटने दे बाधा ना डाले ।


और जानकारी -- More Information



Comments

Popular posts from this blog

How to Know your Karma ? कैसे जाने आपका कर्म क्या है । Hindi

How to drive safely on Indian roads ? गाडी चलाते समय किन बातो का खियाल रखे ।