Featured Post
कैसे पता लगाए ध्यान का महत्वपूर्ण सू्त्र क्या है ? How to Know the Key of Meditation ?
- Get link
- X
- Other Apps
ध्यान का महत्वपूर्ण नियम
ध्यान मे उत्सुक लोग जल्दबाजी से बचे ।
ध्यान ओर ध्यानवीधि मे अंतर को समझे ।
वीधि वो कर्म है जिस को करने से मनुष्या का ध्यान
बाहर से भीतर की तरफ मुड जाता है ।
बाहर कि दुनिया से भीतर की दूनिया मे प्रवेश
हो जाता है ।
और निरंतर एक या दो ध्यान वीधिया करने से
ध्यान गहराता है ।
ध्यान वीधिया बहुत है ओर हो सकती है ।
ध्यान वीधिओ के चुनाव मे अपने शरीर की अवस्था का
विषेश ध्यान रखे ।
लेकिन ध्यान जब धटता है तो सब के साक्षी भाव
के अनुभव लगभग एक जैसे ही होते है ।
ध्यान वीधि को ही ध्यान ना समझे ।
ध्यान वीधि तो ध्यान से पहले की तैयारी है ।
तैयारी जीतनी अच्छे ढंग से करोगे उतन ही
शुभ है
वीधि को ही ध्यान समझने से बहुत ज्यादातर लोग
वीधि पुरी होते ही समझते है ध्यान हो गिया ।
लेकिन ध्यान , ध्यान वीधि पुरी होने के बाद
ही घटता है ।
वीधि पूर्ण होने पर विष्राम करे , स्थिर बैठे रहे
ध्यान को घटने दे बाधा ना डाले ।
और जानकारी -- More Information
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
45784121545sdaldpoaidakdljfojf
lksapf;l,